A MAN BEHIND THE DESTINY
हरियाणवी सिनेमा के इतिहास और वर्तमान में पहली बार हम देख पा रहे हैं की एक युवा अपने प्रदेश की संस्कृति के सरोकार निभाने की दिशा में... इस प्रदेश की बोली जिसे भाषा का दर्जा भी प्राप्त नहीं है... में एक फिल्म बनाता है और उसे दो राष्ट्रीय चार अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और चौबीस देश-प्रदेशों से प्रशंसा पत्र हासिल कर दिखाता है ।
हरियाणा वो ही प्रदेश है जिसके दो महान सपूतों ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पहली फिल्म और पहला ब्रेक दिया और जिस प्रदेश की एक फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है ।
आने वाले दिनों में हरियाणा को कला के क्षेत्र में गर्व के मौके और भी मिलें...
हर हरियाणवी की सोच और लक्ष्य यही होना चाहिए ।
हरियाणवी सिनेमा की आन बान और शान को गौरव के पल देकर राजीव भाटिया जी ने जो पगड़ी इस प्रदेश के सिर पर सुशोभित की है... उम्मीद है अपने यहां के कलाकार उसकी गरिमा को और बढ़ाने का काम करेंगे ।





No comments:
Post a Comment