Breaking

LightBlog

Thursday, 14 February 2019

Who is Jesh-e-Mohammad || Organisation of Terrorists | Mastermind of Attacks | Badlavyouth.blogspot.com

जैश-ए-मोहम्मद
जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने  CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है
जैश का इतिहास
- 18 सितंबर 2016 को उरी में जैश ने ही आतंकी हमला किया था जिसमें 19 जवान शहीद हुए.
- उससे पहले जैश-ए-मोहम्मद ने 2 जनवरी 2016 में पंजाब के पठानकोट स्थित वायु सेना ठिकाने पर आतंकी वादी हमला किया जिसमें 7 जवान शहीद हुए और एक आदमी मारा गया.

- 13 दिसंबर 2001 में संसद पर हमले के लिए भी ज़िम्मेदार भी जैश ही था, जिसमें 9 लोगों की जान गई थी.
- उसी साल 1 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर विधानसभा पर जैश ने ही आतंकवादी हमला किया था जिसमें 38 लोगों की जान गई थी.
जिस सर्जिकल स्ट्राइक की धूम पूरी दुनिया में मचाई गयी, अब वो घड़ी आ गई है कि सरकार उसका विस्तार करे. वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि जवानों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. तो फिर अबकी बार होना चाहिए जैश पर सीधी सर्जिकल स्ट्राइक.

No comments:

Post a Comment

YouTube HighLights

Watch This Also