Story of Bhagat Singh in Childhood
एक बार कि बात है कि भगत सिंह के हाथ #बचपन में खेलते-खेलते अपने चाचा जी की #बंदूक लग गई। उन्होंने अपने चाचा जी से पूछा कि इससे क्या होता है? चाचा जी ने बताया कि वे इससे अंग्रेजी #हुकूमत को दूर भगाएंगे।
कुछ दिनों बाद जब भगत सिंह अपने #चाचा के साथ खेतों में काम करने गए। उनके चाचा वहां एक आम का पेड़ लगा रहे थे। तब भगत सिंह ने पूछा चाचा यह क्या कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि मैं #आमका पेड़ लगा रहा हूं जिस पर बहुत से आम लगेंगे और हम सब खाएंगे। इतने में भगत सिंह ने घर से उनकी बंदूक ले आए और #खेत में गढ्ढा खेदना शुरू कर दिया। खोदने के बाद बंदूक को जैसे ही गढ्ढे में डाल रहे थे तो चाचा ने कहा कि यह क्या कर रहे हो तब भगत सिंह ने कहा कि मैं बंदूक की #फसल उगा रहा हूं जिससे कई बंदूके पैदा होंगी और हम अपने देश को इन #अंग्रेजों से #आजाद करवा सकेंगे।





ReplyDeleteHighly experienced first-level SEO specialists with proven success are a locally registered company in Canada Europe USA. Visit on Search Engine Marking for more deatials.
You can meet individuals from all quarters of life in adventure travel. adventure lifestyle
ReplyDelete